देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के युवा विकसित उत्तराखंड केे संकल्प को सवारने में जिलाधिकारी सविन बंसल हर क्षेत्र पर तेजी से कार्य कर, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को माइक्रोप्लान के तहत धरातल पर उतार कर, अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभान्वित कर रहे हैं। इसी कड़ी में साधुराम इंटर कॉलेज में भिक्षावृत्ति से मुक्त किए गए बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मॉडल इन्टेसिव केयर शैल्टर को विकसित करने हेतु युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें बच्चों के शैक्षणिक एवं कौशल विकास को विकसित करने हेतु स्वंयसेवी, विशेषज्ञों द्वारा बच्चों के सर्वागीण विकास में योगदान दिया जा रहा है। इन्टेसिंव केयर शैल्टर में जहां बच्चों के लिए पठन-पाठन हेतु कक्षा कक्ष को विकसित किया गया, वहीं एक कदम आगे उक्त परिसर में कम्प्यूटर उपकरण स्थापित किया गया साथ ही एक अन्य कक्ष में संगीत उपकरण को संजोया गया है। उक्त आधुनिक इन्टेंसिव केयर शैल्टर का उद्देश्य इन बच्चों को शैक्षिक विका
मुख्यमंत्री के युवा विकसित उत्तराखंड के संकल्प को सवारने में जुटे है DM देहरादून।
Posted on by News Desk

You May Also Like
सनातन धर्म से जुड़ी हैं होली की जड़े: महाराज
May 1, 2025
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेल मंत्री से की मुलाकात
April 28, 2025
+ There are no comments
Add yours