देहरादून, 29 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जन्मजयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के तहत बुद्धिजीवी वर्ग से भेंट के क्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज ओल्ड मसूरी रोड स्थित थानीगांव (वार्ड 01 मालसी) में राजपाल सिंह के आवास पहुंचे और उन्हें भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर आधारित पुस्तक भेंट की।

कैबिनेट मंत्री ने स्थानीय नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में डॉ. अम्बेडकर के सिद्धांतों को आत्मसात करने का आह्वान किया और सभी से सामाजिक एकता और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने क्षेत्रवासियों की समस्या को भी सुना और समस्या के समाधान का भरोसा भी दिलाया।
इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, महामंत्री देवेन्द्र रावत, दीपक अरोड़ा, अनुसूया रौतेला, सरोज, सुनीता, हिमानी, रक्षा, मीनू, हरप्रीत कौर, सीमा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours