रुद्रपुर: जिला योजना समिति की बैठक करते जनपद प्रभारी एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी

रूद्रपुर 24 अप्रैल, 2025। कृषि एवं कृषक कल्याण तथा जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति द्वारा जिला योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये 7420.10 लाख रूपए की धनराशि का अनुमोदन किया गया। ऊधमसिंहनगर जनपद की यह बैठक प्रदेश की पहली ज़िला योजना की बैठक है।
जनपद प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के आधार पर कार्य कर रही है और निःस्वार्थभाव व निष्पक्षता से सभी जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को योजना में शामिल किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिला योजना जनपद के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण होती है। जनपद की अतिआवश्यक कार्यों के सम्पादन एवं जनपद की छोटे-छोटे विकास कार्यों मे होने वाले धन की कमी को पूरा करती है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के द्वारा चुने गये प्रतिनिधि है जोकि जनता के प्रति जबावदेय है इसलिये जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर कार्ययोजना बनायी जाये। मंत्री जोशी ने कहा कि जो कार्य अतिआवश्यक है उसे प्राथमिता से कार्ययोजना में शामिल किया जाये। उन्होने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि किसी के साथ भी भेद-भाव नही किया जायेगा, सभी सदस्यों के प्रस्ताव जिला योजना मेें शामिल किये जायेगें। उन्होने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी हो इसके लिए जनप्रतिनिधियों के साथ एक कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को दिये।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours