बीकेटीसी द्वारा आगामी चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया। मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर स्थित मंदिर परिसंपत्तियों, विश्राम गृहों, तथा शोणितपुर (गुप्तकाशी) स्थित संस्कृत महाविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को यात्रा पूर्व व्यवस्थाओं को पूरी तरह चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।
बैशाखी के अवसर पर थपलियाल ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ पहुंचे और मद्महेश्वर मंदिर के कपाट खुलने की तिथि निर्धारण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से संवाद कर यात्रा समन्वय की सराहना की और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक में व्यवस्थाओं को सुचारू करने के निर्देश दिए।

+ There are no comments
Add yours