देहरादून, 11 अप्रैल। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से आज उनके कैंप कार्यालय में उत्तराखंड पूर्व सैनिक पुलिसकर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल द्वारा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को अपनी विभिन्न समस्याओं से संबंधित विषयों पर ज्ञापन सौंपा।
पूर्व सैनिकों ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2001 से राज्य पुलिस विभाग में सेवा देना प्रारंभ किया था, किंतु उन्हें वर्ष 2008 में ही आरक्षी पद पर नियमित किया गया। इस देरी के चलते उन्हें न केवल वरिष्ठता से वंचित रहना पड़ा, बल्कि उन्हें पुरानी पेंशन योजना तथा अन्य विभागीय लाभ भी नहीं दिए गए।
पूर्व सैनिक पुलिसकर्मियों के प्रतिनिधि मंडल ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से की भेंट, समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

+ There are no comments
Add yours