देहरादून/पंतनगर,08 अप्रैल। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर ने वैश्विक स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। वर्ष 2023 में विश्वविद्यालय को जहां 361वां स्थान प्राप्त हुआ था, वहीं अब यह 209वें स्थान पर पहुंच गया है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनमोहन चौहान ने कृषि मंत्री गणेश जोशी को भेंट के दौरान दी।
कृषि मंत्री ने इस सफलता पर विश्वविद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की निरंतर मेहनत और अनुसंधान के प्रति समर्पण का ही परिणाम है कि उसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह मान्यता मिली है। उन्होंने इस अवसर पर सभी शिक्षकों, शोधकर्ताओं और छात्रों के प्रयासों की सराहना की
पंतनगर विश्वविद्यालय की वर्ल्ड रैंकिंग में छलांग, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सराहा विश्वविद्यालय का योगदान।

+ There are no comments
Add yours