- सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर डोईवाला में बहुउद्देशीय शिविर और चिकित्सा शिविर का आयोजन
- विधायक बृजभूषण गैरोला ने लाभार्थियों को वितरित की योजनाओं की सौगात।
- महिला सशक्तिकरण से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य और समान नागरिक संहिता (UCC) तक कई योजनाओं का मिला लाभ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के सफल 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डोईवाला के आशीर्वाद वाटिका में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला ने की। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व राज्य मंत्री कारण बोरा, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल, तहसीलदार सोहन सिंह राणा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
+ There are no comments
Add yours