जिला प्रशासन का जनता दर्शन, मा0 मुख्यमंत्री की कार्यशैली का है प्रत्यक्ष अनुश्रवण।
दो छोटी बेटियों की विधवा मां की खराब आर्थिकी के दृष्टिगत खनन न्यास निधि से आन द स्पॉट लगाई नौकरी।
85 वर्षीय बुजुर्ग के उत्पीड़न पर कार्यवाही में विलम्ब पर एसपी ग्रामीण तलब, डीएम के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज
10 वर्षों से न्याय को भटक रही बजुर्ग महिला को मिला Instant इंसाफ, आवासीय क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण व गतिविधियों का एमडीडीए से जनता दर्शन में ही पारित करवाया ध्वस्तीकरण आदेश
“जनता दर्शन में जिलाधिकारी सविन बंसल ने त्वरित समाधान से दिलाया लोगों को न्याय, 105 समस्याओं का मौके पर निस्तारण”

+ There are no comments
Add yours