प्रयागराज, 26 फरवरी। उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर परिवार संग प्रयागराज त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और मां गंगा, यमुना और सरस्वती को नमन किया।
संगम तट पर पूजा-अर्चना के बाद मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन संगम में डुबकी लगाना अत्यंत पुण्यदायी है। यह केवल स्नान नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव है। उन्होंने संगम को धर्म और संस्कृति का संगम स्थल बताते हुए कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति और सनातन परंपराओं का भव्य प्रतीक है, जो पूरे विश्व को शांति और आध्यात्मिक संदेश देता है।
प्रयागराज पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, महाशिवरात्रि पर त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

+ There are no comments
Add yours