दो दिवसीय कम्युनिटी एक्शन फॉर हेल्थ कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ

देहरादून, 03 सितंबर 2024

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित कम्युनिटी प्रोसेस कार्यक्रम में कम्युनिटी एक्शन फॉर हेल्थ हेतु राज्य स्तरीय 02 दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ डॉ मनु जैन, निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में देहरादून, चमोली एवं उधमसिंह नगर के ब्लॉक स्तरीय प्रभारी चिकित्साधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक एवं ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस अवसर पर निदेशक द्वारा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के सफल संचालन के सम्बन्ध में समस्त प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी गयी। समिति के अनटाइड निधि (फंड) के प्रबन्धन एवं उपयोगिता प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

डॉ मनु जैन द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के मुख्य 03 मानकों स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण पर आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने हेतु अधिक से अधिक प्रयास किये जाए। साथ ही ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी एवं आशा फैसिलिटेटर के माध्यम से प्रत्येक ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति को मॉनिटर किया जाय।

कार्यशाला में सहायक निदेशक डॉ अजय कुमार नगरकर, डॉ निधि रावत अपर मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून आदि अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours